अब बैंक नहीं काट सकते कम रकम पर पेनल्टी अगर फिर भी कोई बैंक पैसे काट रहे है तो RBI में करें शिकायत
नई दिल्ली (ख.स.)। बैंकों में सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखना होता है. ऐसा न करने बैंक आपसे जुर्माना वसूल करती है. हालांकि, अब बैंक कस्टमर्स को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, हाल ही में कुछ बैकों ने अपने ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।
बता दें कि बहुत सारे लोगों के मन में इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि आखिर मिनिमम बैलेंस का कैलकुलेशन कैसे होता है. अधिकतर सोचते हैं कि हर दिन मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है. हालांकि, ऐसा नहीं है. मिनिमम बैलेंस का कैलकुलेशन रोजाना के हिसाब से नहीं, बल्कि पूरे महीने के हिसाब से होता है।
किन बैंकों ने हटाया मिनिमम बैलेंस नियम?
बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इस रूल को खत्म कर दिया है. वहीं, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक प्रेस रिलीज जारी कर के इसकी जानकारी दी. प्रेस रिलीज के अनुसार सितंबर तिमाही से बैंक के जनरल सेविंग्स अकाउंट में अब मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।
वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने घोषणा की है कि 1 जुलाई 2025 से उसके सभी स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस ना रखने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसी तरह इंडियन बैंक ने भी अपने सभी सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस चार्ज पूरी तरह हटा दिए हैं।
केनरा बैंक ने मई 2025 में ही यह घोषणा कर दी थी कि उसके सभी सेविंग अकाउंट्स अब AMB नियम से फ्री होंगे, जबकि पंजाब नेशनल बैंक ने सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर मिनिमम बैलेंस ना रखने पर लगने वाला जुर्माना खत्म कर दिया है।
देश का सबसे बड़ा बैंक SBI पहले ही 2020 से ही सभी सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम बैलेंस का नियम हटा चुका है. बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से भी मिनिमम बैलेंस पर लगाई जाने वाली पेनाल्टी को खत्म कर दिया गया है।
मिनिमम बैलेंस से बैंकों की कमाई?
गौरतलब है कि मिनिमम बैलेंस की पेनाल्टी से बैंकों की खूब कमाई होती है. 2024 में आई एरक रिपोर्ट में बताया गया था कि वित्त वर्ष 2023-24 में 11 सरकारी बैंकों ने मिनिमम बैलेंस की पेनाल्टी से ही 2331 करोड़ रुपये कमाए थे., जबकि 2021-2024 के बीच इन बैंकों ने मिनिमम बैलेंस की पेनाल्टी से ही कुल 5614 करोड़ रुपये कमाए थे।
0 टिप्पणियाँ